सालानपुर । देन्दुआ रामडीह मोड़ पर रविवार की तड़के सुबह दो मिनी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी । घटना में दर्जन भर यात्री घायल हो गए । इधर घटना की सूचना पाकर पहुँचे सालानपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को रूपनारायणपुर स्थित पिठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गंभीर रूप से घायलों को आसनसोल स्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मिनी बस संख्या WB37 B 7837 तथा WB 37C 8370 सुबह लगभग 6 बजे रामडीह से गुजर रहा था उसी क्रम चित्तरंजन की ओर से आ रही एक फोर्ड फिगो कार को बचाने में दोनों बस की जोरदार भिड़ंत हो गयी । साथ ही कार भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया किन्तु कार में सवार किसी को भी चोट नहीं लगी । इधर मौके पर पहुँचे पुलिस ने तत्काल वाहनों को कब्जे में ले लिया है ।