Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के छह सेंटर में 1505 छात्र माध्यमिक परीक्षा में बैठे

पश्चिम बंगाल शिक्षा परिषद् की अगुवाई में मंगलवार से पूरे राज्य भर में माध्यमिक(बोर्ड) परीक्षा का आगाज किया गया । जिसमें राज्य स्तर, जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर भी छात्राओं की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है,जिसे राज्य की मुखिया ममता बनर्जी तथा तृणमूल समर्थक अपनी उपलब्धि मान रही है, साथ इसे कन्याश्री तथा लड़कियों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धि बताई जा रही है ।

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत चित्तरंजन सर्कल के स्कूल एसआई प्रसेनजित बारीक ने बताया कि सालानपुर ब्लॉक में इस बार कुल 6 केंद्रों में परीक्षा ली जा रही है । जिसमें से कुल 1 हजार 505 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए हैं,जिसमें छात्रों की संख्या 698 तथा छात्राओं की संख्या 807 है,

इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, सालानपुर थाना प्रभारी कौशिक बनर्जी समेत रूपनारायणपुर फांड़ी इंचार्ज सिकंदर आलम,जिला परिषद् कार्याध्यक्ष मो०अरमान तथा पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने सभी परीक्षार्थियों को गुलाब फूल तथा पेन देकर स्वागत किया।

साथ ही कदाचार नहीं करने की सलाह दी । पश्चिम बर्द्धमान जिले में कुल परीक्षार्थियों के संख्या 33 हजार 152 है, जिसमें छात्रों की संख्या 14 हजार 946 है, छात्राओं की संख्या 18 हजार 206 है, जिसके लिए कुल 101 परीक्षा केंद्र है बनायीं गयी है ।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by kajal Mitra