Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर गाँव के घर-घर में पहलीबार होगी पेय जलापूर्ति-भोला सिंह

सालानपुर । सालानपुर पंचायत से सालानपुर गाँव में शनिवार को पेय जलापूर्ति कार्य का शुभारंभ तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह तथा सालानपुर पंचायत प्रधान लिपिका बाउरी ने किया उक्त कार्य में तृणमूल ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि उक्त कार्य में 3 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है, इस योजना से पहलीबार सालानपुर गाँव के घर घर तक पीने का पानी मिलने लगेगा, उन्होंने कहा कि बाराबनी विधायक ने ग्रामीणों से जो वादा किया था वो आज पूरा हो रहा है । सालानपुर पंचायत में भी वर्षों से माकपा का साशन रहा किन्तु लाल पार्टी ने यहाँ की जनता से हर बुनियादी सुविधा छीन लिया था, चुकी बाध्य होकर लोगों ने माकपा को नकार दिया ।

बीती पंचायत चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस ने  पंचायत पर कबीज किया, अलबत्ता अब इस पंचायत में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में चहोमुखी विकास का कार्य प्रारंभ हो चुका है । उन्होंने वहाँ के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बहुत सी पार्टियाँ भेस बदलकर लोकसभा चुनाव में पहुँचेंगे और घड़ियाली आँसू भी बहायेंगे ऐसे पार्टी और बिचोलिए से सावधान रहने की जरूरत है, तृणमूल पार्टी विकास पर यकीन रखता है । मौके पर देन्दुआ पंचायत प्रभारी जेपी सिंह, फूचु बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: मार्च 9th, 2019 by Guljar Khan