Site icon Monday Morning News Network

हमला करने के आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताकर ठप किया कोयला डिस्पैच 

डाबर कोलियरी के कोल डिपो में हंगामा करते आरोपी

डाबर कोलियरी के कोल डिपो में हंगामा करते आरोपी

कोयला चोरों ने सुरक्षा कर्मी पर किया था हमला

इसीएल सलानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी में स्थानीय युवकों पर कोलयरी प्रबंधन द्वारा झूठा मुकदमा दायर करने के विरोध में सोमवार को आईएनटीटीयूसी नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने प्रबंधन का घेराव करते हुए कोलयरी का डिस्पेच ठप कर दिया| प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5 अप्रैल को रात्रि ड्यूटी पर तैनात इसीएल सुरक्षा कर्मी एसएसआई सोमेन्द्र नाथ सुर पर कुछ कोयला चोरों ने डाबर कोलयरी कोल डिपो के समीप उनपर हमला कर दिया और उनका मोटर साईकिल क्षतिग्रस्त कर दिया घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे| उन्होंने मामले को लेकर मंटू केशरी, श्रवण सिंह, टुपन घोष, कालीचरण भुइया, रंजित साव, अंतु मोची, बीरू मोची, कोल्हा, समेत सुखदेव तुरी के विरुद्ध सालानपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था|

आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताकर ठप किया डिस्पैच

दिनेश लाल श्रीवास्तव तथा नामजद युवकों का कहना है कि सभी आरोप निराधार है, आरोपित तीन युवक घटना के दिन यहाँ मौजूद ही नहीं थे, बाकि युवक तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता है| जो लगातार पंचायत नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त थे| ऐसे में इस प्रकार की निंदनीय कार्य का सवाल ही नहीं उठता है| सूचना पाकर पहुँचे सिक्यूरिटी इंचार्ज पवन कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया एवं उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर दोषियों की विरुद्ध कार्यवाही करेगी ऐसे में निर्दोष लोगों को फँसाने का सवाल ही नहीं उठता| डाबर कोलयरी मेनेजर ए के प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है। एक सरकारी कर्मचारी के ऊपर हमला या कर्तव्य से रोकना अपराध है। पुलिस मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही करें| मौके पर रमा खेरा, धनञ्जय माजी, विकास बाउरी, दिलीप सिंह समेत अन्य उपस्थित थे|

Last updated: अप्रैल 9th, 2018 by Guljar Khan