सालानपुर। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सताधारी पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी अर्श से लेकर फर्श तक कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। राजनीतिक पृष्ठभूमि की नींव छात्र परिषद को विधानसभा चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिऐ शनिवार को रूपनारायणपुर स्थित सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय में सलानपुर-चित्तरंजन ब्लॉक के सैकड़ोंं छात्रों की अगुवाई में विधानसभा चुनाव फतह के लिऐ हुंकार भरी गई, आयोजन में मुख्यरूप से सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस सभापति तापस बनर्जी की अध्यक्षता में सलानपुर चित्तरंजन तृणमूल छात्र परिषद कमिटी का गठन किया गया।
इस संदर्भ में पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सर्वसम्मति से कमिटी के संचालन कर्ता एवं पदाधिकारीयों की घोषणा की गई। जिसमें सरंक्षक बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, समन्वयक सौरभ कुमार चौधरी, अध्यक्ष मिथुन मांडल, उपाध्यक्ष अमिताभ विश्वास, साधारण सचिव बिपलब बनर्जी, सुकुमार बनर्जी, अभिषेक चक्रवर्ती, दीपक गोप, संजुकता सिन्हा, सह सचिव प्रोसेनजीत चट्टराज, देबब्रत शव मंडल, व्यवस्थापक सचिव बिपद मंडल, सुब्रत घोष, मृत्युन्जय मांझी एवं सचिव रमेश मंडल, सागर पल, शुभोजीत मनन, श्याम सुन्दर साह, अभिषेक बनर्जी, तापस बनर्जी, विश्वजीत मिश्रा का नाम घोषित किया गया।