Site icon Monday Morning News Network

कोरोना को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल मुस्तैद, सेवा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सालानपुर। कोरोना महामारी को लेकर सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ने शनिवार को रूपनारायणपुर स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से ब्लॉक क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 तथा अन्य सभी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान ने बताया कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के पहल तथा सहयोग से रूपनारायणपुर आईंटीआई में कोविड-19 मरीजों के लिये अस्थायी 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें ऑक्सीजन समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। तथा समस्त सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस,शव वाहक एम्बुलेंस, अन्तिम संस्कार तथा भूखमरी से बचाव हेतु कुल सात हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार है 9836666699 , 9002945755 , 9564933588 , 9933818399 , 8116043998 , 9932117338 , 8918401915(एम्बुलेंस)।

तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि क्षेत्र कोविड19 से लोग को डरने की नहीं पर सावधान रहने की जरूरत है,विधायक के उपस्थिति में बीडीओ कार्यालय में एक बैठक में कोविड-19 संबंधित सभी विषयों पर चर्चा किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर , एम्बुलेंस एवं जनता की सेवाओं के लिए वोलेंटियर्स तथा कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किया गया है। जिसमें 24 घण्टे सेवा बहाल किया जाएगा, किसी भी परिस्थिति में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल तथा विधायक क्षेत्र के लोगों के साथ है।

तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने लोगों को निश्चिन्त होकर घर में ही रहने की बात कही, साथ ही तृणमूल कॉंग्रेस को भारी वोट से विजय बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस इस कोविड-19 महामारी में शुरू से ही साथ है, और आगे भी रहेगी। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को घर तक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये हमलोग 24 घण्टे उपलब्ध है। ब्लॉक क्षेत्र में प्रतिदिन 200 लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जिसे बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा घर में रहे, और बाहर बिना मास्क के ना निकले। आज जो कोरोना राज्य में फैला है इसका पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री, भाजपा के नेता एवं चुनाव आयोग जिम्मेवार है, जिन्होंने ने लोगों को वोट के लिए मौत के कुएं में धकेल दिया। हमसभी लोग एकजुटता के साथ कोरोना को काबू में करने का लगतार प्रयास कर रहे है।

Last updated: मई 8th, 2021 by Guljar Khan