Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन के बाद गरीबों की भूख मिटाने में जुटी सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने और क्षेत्र की गरीबों की भूखमरी दूर करने के लिए दिन रात प्रयास की जा रही है, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर पर शुक्रवार को कल्याणेश्वरी मंदिर क्षेत्र से चार अत्यंत ही गरीब परिवार की सूचना स्थानीय युवकों से मिली थी।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने तत्काल कल्याणेश्वरी निवासी गोपाल नोनिया, सोनू तांती, उषा नोनिया, एवं रेशमी नोनिया के घर प्रति परिवार को आठ किलोग्राम चावल,दो किलोग्राम आलू, 500 ग्राम दाल, एवं 500 ग्राम सरसों तेल पहुँचाया गया ।

मामले को लेकर भोला सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अत्यंत गरीब एवं असमर्थ लोगों को विधायक विधान उपाध्याय की पहल से हर प्रकार से सेवा बहाल करने का निर्देश दिया गया है । इस भयावह कोरोना के साथ-साथ भूखमरी एक बहुत बड़ी समस्या है, जो लोग लॉक डाउन में घर से नहीं निकल पा रहे है, उन्हें वोलेंटियर की सहायता से उनके घर तक खाने पीने की राशन पहुँचाई जा रही है ।

साथ ही गरीब और असहाय लोगों की सूची भी तैयार की जा रही, जिन्हें हर प्रकार से निरंतर मदद किया जायेगा । मौके पर आकाश नोनिया, भरत सिंह, राज चौहान,विक्की गुप्ता, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 27th, 2020 by Guljar Khan