Site icon Monday Morning News Network

लाल साम्राज्य के कारण देंदुआ पंचायत विकास से कोषों दूर-विधायक

ख़ुशी मनाते तृणमूल समर्थक

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ, रूपनारायणपुर, बोकुण्ड समेत बासुदेवपुर जेमारी पंचायत में गुरुवार को तृणमूल का अंतिम बोर्ड गठन कार्यक्रम का समापन गाजे बाजे के साथ किया गया, भारी संख्या में उपस्थित त्रिणमूल समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर तथा मिठाई बाट कर खुसी का इज़हार किया। देंदुआ ग्राम पंचायत सदस्य सिमुला मराण्डी को प्रधान तथा रंजन दत्तो को सर्वसम्मति से उप-प्रधान चयनित किया गया।रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत सदस्य अपर्णा राय प्रधान जबकि सिद्दार्थ चटर्जी उर्फ मंम्पी को सर्वसम्मति से उप-प्रधान चयनित किया गया।

बासुदेवपुर जेमारी ग्राम पंचायत में सदस्य सुशांत मंडल को प्रधान तथा भरत गिरी को सर्वसम्मति से उप-प्रधान चयनित किया गया। बोलकुण्ड ग्राम पंचायत सदस्य उज्जल मंडल को प्रधान तथा देवब्रत रॉय को सर्वसम्मति से उप-प्रधान चयनित किया गया। मौके पर ब्लॉक पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति में सभी प्रधान तथा उप-प्रधान को गोपनीयता, सामाजिक सद्भाव व निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वाहन की सपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदशयों को बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद मो० अरमान, कैलाशपति मंडल, पंचायत समिति पूर्व सभापति श्यामल मजूमदार व युवा नेता भोला सिंह की अगुवाई में पुष्पगुच्छ तथा माला पहनाकर स्वगात किया गया। मुख्य रूप से देंदुआ ग्राम पंचायत परिसर में तृणमूल की ओर से भव्य आयोजन किया गया था।

तृणमूल के लिए 11 पंचायत में सालानपुर और देंदुआ पंचायत एक बड़ी उपलब्धि थी, अलबत्ता आज देंदुआ ग्राम पंचायत बोर्ड गठन कार्यक्रम में विधायक विधान उपाध्याय स्वयं उपस्थित हुए थे। और सभा को संबोधित करते हुए देंदुआ भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि देंदुआ पंचायत में पहली बार तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है। लाल साम्राज्य ने यहाँ कभी विकास को पहुँचने ही नहीं दिया। इस पंचायत के दर्जनों गाँव आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रही है। जिसे तृणमूल कांग्रेस अब चुनोती के रूप में स्वीकार कर चुकी है।उन्होंने कहा कि देंदुआ ग्राम प्रभारी के रूप में जेपी सिंह समेत उनके सहयोगियों ने सरहनीय कार्य किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए कार्य किया जाता है। मौके पर गोपीनाथ गोष, समिति सदस्य सुशांतो हेम्ब्रम, चंदन रजक, रेखा मल्लिक, बिमल गोराई, संकर घोष, कंचन लाहा समेत अन्य उपस्थित थे।

देंदुआ पंचायत से लाल आतंक का अंत-जेपी सिंह

सालानपुर। देंदुआ ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस को पहली बार मिली बहुमत तृणमूल खेमे में चारों और खुसी की लहर है। देंदुआ पंचायत में प्रचण्ड जीत के लिए सेनापति के रूप में कार्य करने वाले देंदुआ ग्राम पंचायत प्रभारी जेपी सिंह बताते है। कि यहाँ की धरती से लाल आतंक का अंत हो गया, आम जनता का खून चूसने वाली पार्टियों को जनता ने सिरे से नकार दिया है। देंदुआ पंचायत में दर्जनों कल कारखाने होने के बावजूद भी यहाँ के लोगों के पास रोज़गार नहीं है, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है।

उन्होंने कहा मननीय विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में देंदुआ ग्राम पंचायत का स्वर्णिम विकास करने का लक्ष्य है। जिस उम्मीद के साथ जनता ने वोट दिया है, उनके उम्मीदों को टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो निर्भीक होकर संपर्क करें में पंचायत प्रभारी होने के नाते तथा आपके द्वारा चुने गए प्रधान, उप-प्रधान समेत पंचायत सदस्य सदैव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। मौके पर दीपक दत्तो, संतो दास, गौर बाउरी, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by Guljar Khan