Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक प्रशासन ने मास्क वितरण के साथ चलाया जागरूकता अभियान, दुकानों से गुटका सिगरेट जब्त

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक प्रशासन, सालानपुर पंचायत समिति, सालानपुर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के साझा अभियान में शुक्रवार सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों एवं बाजारों में मास्क वितरण के साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने रूपनारायणपुर बाजार, अल्लाडीह मोड़, देन्दुआ मोड़, सालानपुर, सामडीह समेत कई जगहों पर मास्क वितरण किया। साथ ही माइकिंग कर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेतन के साथ जागरूक भी किया गया। इस दौरान कई दुकानों से गुटका सिगरेट और तम्बाकू के पैकेट भी जब्त किया गया।

सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने कहा कि लगातार कोरोना की बढ़ते प्रकोप के कारण आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस अभियान का आयोजन किया गया है।

इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क दिया गया है। जो दुकानदार अवैध रूप से तम्बाकू बिक्री कर रहे थे। उनके सभी तम्बाकू को जब्त कर लिया गया है और अगली बार ऐसा करने पर उचित करवाई की जाएगी यह भी सूचित कर दिया गया है।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Guljar Khan