Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर भाजपा मंडल ने 9 सूत्रीय मुद्दों पर बीडीओ को सौंपा दिया ज्ञापन

सालानपुर पश्चिम बर्द्धमान जिला कमिटी के निर्देश पर सोमवार कोसलानपुर ब्लाॅक भारतीय जनता पार्टी की ओर से 9 सूत्रीय विभिन्न मांगों एवं मुद्दों को लेकर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार को लिखित ज्ञापन सौंपा।

इस संदर्भ में भाजपा सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे पश्चिम बंगाल समेत सालानपुर ब्लॉक में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक दूरी बनाते हुए बीडीओ को ज्ञापन दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल सरकार के माध्यम से गरीब जनता को खाद्य पदार्थ एवं राशन के वितरण में बहुत अनियमितता बरती जा रही है, जिसके कारण आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा साधारण एवमं गरीब लोग जिस प्रकार कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से मांग है, तीन महीने के लिए बिजली बिल माफ कर दिया जाए, जिससे गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। सलानपुर ब्लॉक के मज़दूर व अन्य लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे है, वैसे प्रवासी श्रमिकों को तुरंत वापस लाने की व्यवस्था किया जाए। सालानपुर ब्लॉक में लॉकडाउन में सरकारी नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा अधिक हो रहा है। किसान के लिए चलाई जा रही सभी स्कीमों का किसानों को तुरंत लाभ मिले।

सलानपुर ब्लॉक में विभिन्न डॉक्टर के चैंबर जो लॉकडाउन से ही बन्द पड़े हैं, उन्हें तत्काल आम जनता के लिए खोलने की व्यवस्था की जाए। सालानपुर ब्लॉक के सभी कारखानों में, बाहर के श्रमिक मज़दूरी करते है। जबकि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है, हमलोगों ने मांग किया है स्थानीय श्रमिकों को इन कारखानों में काम मिले।

वर्तमान स्थिति में जहाँ सभी लोग लॉकडाउन के कारण अपने घरों में बन्द है, इसी समय रात के अंधेरे में बालू और कोयला माफिया बालू ओर कोयले का तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे है। जो बंद होना चाहिए।

मौके पर भाजपा के उत्त्पल लायक, मनोज बाउरी, प्रशांत बनिक, बादल पाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: मई 11th, 2020 by Guljar Khan