Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल की “बंगध्वनि यात्रा” की समापन रैली से गूंजा सालानपुर-बाराबनी

सालानपुर/बाराबनी। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आह्वान पर राज्यव्यापी “बंगध्वनि यात्रा का समापन सोमवार को बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर-बाराबनी के दोनों ब्लॉकों में तृणमूल द्वारा विशाल रैली के साथ समापन हुआ। सर्व प्रथम बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह के नेतृत्व में पानुडिया पंचायत से आसनसोल जुबली पैट्रॉल पम्प तक विशाल बाइक रैली निकाली गई।

मौके पर उपस्थित बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा राज्य में दीदी और बाराबनी विधानसभा में विधायक विधान उपाध्याय का बराबरी करने वाला दूर-दूर तक कोई नहीं है। राज्य को जन सरोकार की योजनाओं से दुल्हन की तरह सजाने वाला मुख्यमंत्री दीदी की उपलब्धियों की गूंज है ”बंगध्वनि यात्रा” राज्य की जनता की हर उम्मीदों पर तृणमूल सरकार खरा उतरी है। तृणमूल अपने द्वारा किए गए विकास के वायदों पर चुनाव लड़ेगी, बाराबनी विधानसभा में तृणमूल और विधायक विधान उपाध्याय को छोड़कर दूसरा और कोई विकल्प नहीं है।

दूसरी ओर संध्या 3 बजे सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की आह्वान पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह की अगुवाई में रूपनारायणपुर स्थित तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय से रूपनारायणपुर देशबंधु पार्क पानी टंकी तक भव्य पद यात्रा के साथ ”बंगध्वनि यात्रा” की रैली निकाली गई, जिसमें खासकर महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देश का तिनका तिनका तक बेचने वाला भाजपा को बंगाल की जनता कभी नहीं अपनाएगी, देश के अन्नदाता किसान आज महीनों से सड़कों पर बदहाली जी जीवन जीने पर विवश है। सरकार जबरन उनपर काला कानून थोपना चाहती है। ये कैसा कानून है जो किसानों को ही समझ में नहीं आ रही है। जीएसटी, नोटबन्दी, निजीकरण, मूल्यवृद्धि और अब किसान बिल जनता को पसंद नहीं है। किंतु भाजपा को पसंद है। ऐसे तुगलकी भाजपा को बंगाल की जनता एक इंच भी स्थान नहीं देनी वाली, बंगाल की भूमि दीदी की सरोकारी योजनाओं और विकास से आज चकाचौन्ध है। बंगध्वनि की गूंज ने बंगाल को अन्य राज्यों से सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया है।

मौके पर रूपनारायणपुर पँचायत प्रधान रानू राय, सुभाष महजन, सुजीत मोदक, दिनेश लाल श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी, वीर सिंह समेत भारी संख्या में तृणमूल कॉंग्रेस समर्थक उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by Guljar Khan