Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर बाराबनी में बंदी का प्रभाव नही, जन-जीवन रहा स्वाभाविक

केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध 18 श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का राज्य में मंगलवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। राज्य में हड़ताल समर्थकों ने जगह-जगह सड़क व रेल यातायात बाधित कर दिया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है। लेकिन सालानपुर में बन्दी का असर नहीं दिखा, कोई झड़प झमेला नहीं दिखने मिला। सभी स्कूल, कॉलेज, पंचायत, पोस्ट ऑफिस, बैंक, एल.आई.सी ऑफिस समेत दुकान खुले रहे।

जिसमें आम जनता को खासकर कोई परेशानी उठाना नहीं पड़ा। कुछ-कुछ जगह में बंद समर्थक ने हंगामा किया। बन्द को विफल करने के लिये सुबह से ही सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता मैदान में उतरे हुए थे। साथ-साथ हर क्षेत्र के चौराहा, मार्केट कॉम्प्लेक्स में पुलिस की तैनाती की गयी थी। एसीपी सुबीर कुमार चौधरी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। बन्दी के प्रभाव में चित्तरंजन-आसनसोल रूट के कुछ बस के अलावा सभी बसे चली। परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ और यात्रियों को परेशानी का भी समाना नहीं करना पड़ा।

सुबह छह बजे से लेकर तकरीबन 10 बजे तक यात्री परेशान रहे। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई। सालानपुर-चित्तरंजन सहित विभिन्न इलाकों में सड़क और रेल यातायात बंद के कारण कोई प्रभावित नहीं हुई। चित्तरंजन रूट से चलने बाली सभी रेल सेवा का परिचालन सामान्य रहा। बंद के मद्देनजर सालानपुर बाराबनी के विभिन्न जगहों में मंगलवार को बन्द का प्रभाव अपेक्षाकृत कम देखने को मिला।

सालानपुर कोलियरी में थोड़ी देर बन्द का प्रभाव पड़ा लेकिन कोयला खदान मजदूर संगठन के नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव के पहल पर फिर से कोलियरी को चालू करवाया गया। अचरा पंचायत के उप-प्रधान ने कहा कि हमारे पंचायत कार्यालय खुला है, सभी कर्मचारी उपस्थित हुए है, साथ ही हमारे पंचायत क्षेत्र में आईसीडीएस सेन्टर एवं बड़ा स्कूल मिलाकर कुल 6 से 7 स्कूल है, सभी स्कूल खुले है। खासकर अछरा रॉय बलराम स्कूल में नए कक्षाओं के भर्ती के प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने स्कूल में खुद खड़े रहकर भर्ती के प्रक्रिया को स्वाभाविक रखा।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by kajal Mitra