Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सालानपुर मुख्यालय ने किया स्वतंत्रता दिवस का पालन

ईसीएल सलानपुर एरिया कार्यालय

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर लालगंज स्थित मुख्य कार्यालय में प्रबंधक अनुराग कुमार की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। मौके पर सलानपुर मुख्य ईसीएल सुरक्षा अधिकारी मेजर राजा पॉल की अगुवाई में परेड तथा तिरंगे को सलामी दी गयी। प्रबंधक अनुराग कुमार ने कोल श्रमिकों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण और निष्ठा की बात कही.

उन्होंने कहा कि भारत देश एकता और अखण्डता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। कार्य के प्रति समर्पण और निष्ठा भी सच्ची देश भक्ति है। इस दौरान दर्जनों कोल कर्मी समेत अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर एजीएम प्रशांत कुमार, एपीएम एमके सिंह, जे पी सिंह, एरिया सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, समेत सीआईएसएफ की टीम उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by Guljar Khan