Site icon Monday Morning News Network

सकंबरी ग्रुप ने रक्तदान शिविर के साथ किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सालानपुर। देंदुआ स्थित सकंबरी ग्रुप की एलोकुएन्ट स्टील प्लांट प्रांगण में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी में कार्यरत लगभग 23 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

वही इस अवसर पर कंपनी की और से क्षेत्र के सैकड़ों स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,

जहाँ कंपनी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सभी रक्तदाता कर्मचारियों को सम्मानित किया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सकंबरी ग्रुप के मुख्य निदेशक दीपक कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम का सुभारम्भ राष्ट्रीय ध्वजारोहण और राष्ट्र गान के साथ किया,

जहाँ उन्होंने कहा की सकंबरी ग्रुप एक परिवार है, एक एक कर्मचारियों का पसीना और मेहनत से ही कंपनी को आज यह बुलंदी प्राप्त हुई है।

सकंबरी ग्रुप निरंतर सामाजिक दायित्व का निर्वहन समर्पित भाव से करती रही है, इस क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यक्रमों एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित की गई है।

मौके पर अध्यक्ष संजय सिंह, मृदुल अग्रवाल, केवी राव, एचआर हेड मनोज कुमार मिश्रा, पार्थो चक्रवर्ती ड्यूटी मैनेजर, राहुल चटर्जी सीनियर एक्सक्यूटिव, विकास कुमार डीजीएम समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: अगस्त 17th, 2023 by Guljar Khan