Site icon Monday Morning News Network

चादरपोशी के साथ हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम) का छह दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शुरू

बाबा की चादरपोशी के बाद उपस्थित अतिथिगण एवं श्रद्धालु

चादरपोशी के साथ कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम) के छह दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शुरू। चादरपोशी जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर पेश की गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल।

लोयाबाद। अजीज बाबा की करामात देख कर दुनिया हो गई दीवाना , अजीज शाह का। बाबा तोहरी चदरिया नेक लगे ला नात व मनकबत के साथ निकला कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम)की सरकारी चादर की जुलूस। मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के तत्वावधान में कमिटी कार्यालय से निकाली गई जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर पेश की गंगा यमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल। कमिटी के सदर मो० जहीर अंसारी व महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने अपने अपने सर पर लेकर निकले बाबा की चादर। जुलूस में गौस का दामन नहीं छोड़ेंगे,ख्वाजा का दामन नहीं छोड़ेंगे, अजीज बाबा का दामन नहीं छोड़ेंगे के गुंज रहे नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। जुलूस मोड़ से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बाबा के दरबार पहुँचा।

जीएम आशुतोष द्विवेदी ने किया मेले का उद्घाटन, मांगी गई देश के अमन व सलामती दुआएं।

सरकारी चादरपोशी के साथ ही शाह बाबा का सलाना उर्स मेला प्रारंभ हो गया। मेला का उद्घाटन सिजुआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी ने उर्स मेला का उद्घाटन किया।मौलाना अबुल कलाम खान मौलाना मुबारक हुसैन हाफिज सलीम साहब ने फातिहा पढी। मौके जीएम ने कहा कि पीर बुजुर्ग सुफी शंत के दरबार पर जो श्रद्धा माथा टेकते है उनकी मुरादें पूरी होती है । वे अक्सर बाबाओं के दरबार जाते रहते हैं। उन्होंने बाबा से कोयलाञ्चल के तमाम मजदूरों की भलाई व तरक्की की कामना की।

मौके पर एजीएम ए दत्ता लोयाबाद कोलियरी पी व ए के सिंह तेतुलमारी कोलियरी पीओ अमित कुमार सिन्हा,कॉंग्रेस नेता राजकुमार महतो रवि चौबे अवधेश सिंह सिपाही चौहान भगीरथ रवानी हाजी रौशन पासवान हाजी अब्दुल रउफ शेख, शंकर केसरी शाहरुख खान गुलाम जिलानी, निसार मंसूरी,,अनवर मुखिया,मो मोइनुद्दीन अंसारी कृपाशंकर सिंह, मो० आजाद राजेंद्र प्रसाद एहतेशाम अंसारी कैस अंसारी प्रदीप गुप्ता डब्लू आलम आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2019 by Pappu Ahmad