Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल जल प्रलय में मसीहा बन के उतरे मैथन डैम के नाविक

आसनसोल/सालानपुर। गुलाब चक्रवात के कारण दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण आसनसोल में उत्पन्न जल प्रलय की भयवह तस्वीर ने रोंगटे खड़े कर दिए। आसनसोल की इतनी भयावह तस्वीर पहले कभी किसी ने नहीं देखी होगी, बारिश की इस तबाही में आसनसोल के लोगों को जल प्रलय से बचाने के लिए मैथन डैम के नाविक मसीहा बन कर उतरे।

बताया जा रहा है कि सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल ने गुरुवार सुबह मैथन डैम थर्ड डाइक के नाविकों से बात कर उन्हें आसनसोल में हुए जल प्रलय की रुबरू कराया और प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिये एनडीआरएफ के साथ मिल कर सहायता की अपील की।

नाविकों ने मानवता की मिसाल कायम करते हुऐ अपने नावों के साथ आसनसोल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले गये, यहाँ तक कि जहाँ एनडीआरएफ के टीम भी नहीं पहुँची सके, वहाँ भी मैथन डैम के नाविकों ने पहुँच कर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। नाविकों की इस निःस्वार्थ सेवा के लिये भुक्तभोगियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने नाविकों को धन्यवाद दिया। बिना किसी प्रशिक्षण के नाविकों ने लोगों को इलाकों से सुरक्षित निकाला है। इस संबंध में एक नाविक ने कहा कि आसनसोल की यहाँ दुर्दशा उन्होंने जीवन में नहीं देखी। अधिकतर स्थान जल में डूबी हुई है। कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल ने हम से आसनसोल की स्थिति के बारे में बताया। जिसके बाद हमलोगों ने वहाँ बचाव कार्य में सहयोग किया। जहाँ पहले लोग सांप्रदायिक दंगों के शिकार हुए थे, आज एक दुशरे को सहयोग कर पुनः आसनसोल की लोगों ने इस दुःख की घड़ी में मानवता की मिसाल कायम की है।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2021 by Guljar Khan