Site icon Monday Morning News Network

इस्को का अधिकतम 50 हिट्स और 50 कास्ट का लक्ष्य प्राप्त

इस्को स्टील प्लांट का फ़रवरी महीने में शानदार प्रदर्शन

बर्नपुर -फ़रवरी महीने में इस्को स्टील प्लांट के कई इकाइयों में सराहनीय रिकॉर्ड उत्पदान हुआ है ।। साफ़ जाहिर है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता के कुशल नेतृत्व में सयंत्र के कर्मी लगातार उत्पादन के क्षेत्र में नयी उचाईंयाँ छू रहें हैं। 11 फ़रवरी को बीओएफ (बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस) एवं सीसीपी (कंटीन्यूअस कास्टिंग प्लांट) ने अब तक का अधिकतम 50 हिट्स और 50 कास्ट का लक्ष्य प्राप्त कर लिया| इसके कारण उसी दिन अब तक का किसी एक दिन में सबसे ज्यादा7169 टन कच्चा इस्पात (क्रुड स्टील) का उत्पादन हुआ। इसके पहले का रिकॉर्ड 19 जनवरी को उत्पादित 6887 टन का था| उसी तरह 21 फ़रवरी को उत्पादित 7737टन उत्पादित विक्रय हेतु इस्पात अब तक हुए किसी एक दिन का सबसे ज्यादा उत्पादन रहा। विक्रय हेतु इस्पात का सड़क मार्ग से 44122 टन का निष्पादन यानि डिसपैच भी इस महीने पहले के किसी महीने  के निष्पादन से सबसे जयादा रहा |

अत्याधुनिक यूनिवर्सल सेक्शन मिल ने भी 1204 टन  उत्पादन

इसके पहले 7 फ़रवरी को अत्याधुनिक यूनिवर्सल सेक्शन मिल ने भी 1204 टन उत्पादन करके अब तक किसी एक दिन में हुए उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया | पॉवर के क्षेत्र में अब तक किसी एक दिन में सबसे ज्यादा पॉवर जेनरेसन 48.42 मेगावाट भी 12फ़रवरी को हासिल हो पाया | टेक्नो- इकोनोमिक के क्षेत्र में भी फ़रवरी के महीने में कई सराहनीय रिकॉर्ड बने है | एक ओर जहाँ अब तक का न्यूनतम बी ऍफ़ (ब्लास्ट फर्नेस) कोक दर 379 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल हासिल हो पाया वहीँ दूसरी तरफ अब तक का सबसे उच्चतम सी डी आई दर 119 किलोग्राम प्रति  टन हॉट मेटल हासिल हो पाया | ब्लास्ट फर्नेस की उत्पदिकता दर भी अब तक का सर्वोत्तम 1.843 टन प्रति मीटर क्यूब प्रति दिन हासिल हो पाया | मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक आर पी मंडल ने इन उपलब्धियों के लिए सभी कर्मियों को बधाई दिया तथा उनके हौसले को सराहा ।। उक्त उपलब्धियों से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है व वो अपनी सारी उर्जा आने वाले दिनों में निर्धारित क्षमता के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए संयोजित कर रहे हैं |

Last updated: मार्च 4th, 2019 by News Desk