Site icon Monday Morning News Network

सेल अपने र‍िटायर कर्म‍ियों पर हुआ मेहरबान, 10 जुलाई से आठ लाख रुपये का देगा मेड‍िक्‍लेम

बोकारो । सेल के र‍िटायर कर्म‍ियों को 10 जुलाई 2021 से आठ लाख रुपये का मेडि‍क्‍लेम म‍िलेगा। इस बाबत प्रबंधन सोमवार को आदेश जारी करेगा। न्‍यू इंड‍िया इंश्‍योरेंस कंपनी ल‍िम‍िटेड का मेड‍िक्‍लेम 10 जुलाई 2021 से नौ जुलाई 2022 तक मान्‍य होगा। कोरोना महामारी के दौर में सेल मुख्‍यालय ने कंपनी के पूर्व कर्मचार‍ियों के ह‍ित में बड़ा फैसला लेते हुए मेड‍िक्‍लेम की कवरेज राश‍ि दोगुनी कर दी है।

प्रबंधन ने पूर्व के मेड‍िक्‍लेम योजना में बदलाव कर बीमा की राश‍ि को चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर द‍िया है। इसमें चार लाख रुपये पत‍ि व चार लाख का बीमा कवरेज पत्‍नी के ल‍िए न‍िर्धार‍ित क‍िया है। यह राश‍ि उन्‍हें इलाज के ल‍िए म‍िलेगा। इसका सारा खर्च कंपनी प्रबंधन वहन करेगा। मेड‍िक्‍लेम के एवज में कर्म‍ियों को काफी सस्‍ते दर पर प्रीम‍ियम की राश‍ि सेल प्रबंधन को अदा करनी होगी। इससे कंपनी के लगभग पौने दो लाख पूर्व अधि‍कारी व कर्मचारी के अलावा उनके आश्र‍ित पत‍ि-पत्‍नी लाभांव‍ित होंगे। सेल मेड‍िक्‍लेम योजना में बदलाव को लेकर सेफी के तत्‍कालीन चेयर मैन बख्‍शी केपी प्रसाद ने प्रबंधन को प्रस्‍ताव सौंपा था। जहाँ से सालाना बीमा कवरेज की राश‍ि चार के बजाए आठ लाख रुपये करने के साथ ओपीडी शुल्‍क में वृद्ध‍ि करने की मांग की गई थी। प्रबंधन ने ओपीडी का शुल्‍क 10 हजार करने में अपनी असमर्थता जता दी।

Last updated: जुलाई 5th, 2021 by Arun Kumar