Site icon Monday Morning News Network

इस्को का स्टील देगा दिल्ली में बन रहे देश केसबसे बड़े कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को मजबूती

ट्रेन को रवाना करते अधिकारी

बर्नपुर -राष्ट्र में विकास के प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में अपनी साझेदारी कायम रखते हुए इस्को इस्पात संयंत्र–सेल, नई दिल्ली में बन रहे देश के सबसे बड़े अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के निर्माण के लिए आवश्यक टीएमटी बार की आपूर्ति कर रहा है। आइएस 1786 ग्रेड एफई 550डी के 12 मिमी टीएमटी रिबार्स के 500 टन की पहली खेप को आज कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री रामा प्रसाद मंडल ने झंडा दिखाकर रवाना किया | मौके पर इस्को स्टील प्लांट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी श्रीकंटा, महा प्रबंधक प्रभारी (मिल्स) प्रदीप कुमार पांडा, महा प्रबंधक (मिल्स) अजित सक्सेना, महा प्रबंधक (गुणवत्ता) निर्भीक बनर्जी, एस आर ऍम दिनेश शर्मा व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थें |आईएसपी में पहली बार उत्पादित यह ग्रेड पारंपरिक एफई 500डी ग्रेड की तुलना में 50 मेगा पास्कल ज़्यादा शक्तिशाली है | इस मौके पर अपने वक्तव्य रखते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि ऐसे उच्च शक्ति इस्पात के उपयोग से न केवल भवनों के लिए संरचनात्मक स्थिरता में उन्नति होगी अपितु इससे निर्माण लागत में भी कमी आएगी | इस नए ग्रेड को अत्याधुनिक बार मिल व गुणवत्ता विभाग के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया है | उत्पाद को सभी आवश्यक गुण जैसे ताकत, लचीलापन और मोड़ पर परिक्षण के उपरांत खरा पाया गया है |इन टीएमटी बार का उपयोग एल एंड टी द्वारा दिल्ली में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के निर्माण में किया जाएगा जिसमें 10,000 अतिथियों के बैठने की क्षमता वाला एक सम्मेलन केंद्र, 80,000 वर्ग मीटर से अधिक के दो प्रदर्शनी हॉल और एक पाशर्व कक्ष सम्मिलित हैं | विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस व शून्य ऊर्जा खपत के मानकों पर परिकल्पित इस परियोजना को जी 20 सिक्खर सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों घटनाओं के लिए डिजाइन किया गया है। परियोजना के कार्य का अनुबंध दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम (डीएमआईसीडीसी) द्वारा लार्सन एंड टुब्रो को दिया गया है । परियोजना के सलाहकारों के अनुसार सम्मेलन केंद्र को वैश्विक स्तर पर हमारे वास्तुशिल्प कौशल को दर्शाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक विज्ञान का उपयोग करके डिजाइन किया गया है।

Last updated: मई 14th, 2018 by News Desk