Site icon Monday Morning News Network

महिला तृणमूल और अंकित मेटल ने आयोजित की रक्तदान शिविर

छतना ब्लॉक अंतर्गत के जोड़हिड् के जीडरा महिला तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक धीरेन्द्र नाथ लायक ने किया। उन्होंने रक्त दान के लिए हर वर्ग को आगे आने की अपील की।

उन्होंने कहा रक्तदान से दूसरों की जान बचाई जा सकती है, साथ ही खुद को भी शारीरिक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में रक्त दान के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लेने पर बांकुड़ा जिला महिला तृणमूल कॉंग्रेस की अध्यक्षा मऊ सेनगुप्ता ने महिलाओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा रक्त दान महादान है।

पार्टी की सुप्रीमो महिला नेत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को इस बात का सबूत बताया। जहाँ महिला सभी क्षेत्र में आगे बढ़चढ़ कर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अंकित मेटल एंड पॉवर लिमिटेड के सीईओ अजय मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर तृणमूल कॉंग्रेस के सभी कमिटी के साथ खासकर स्थानीय महिला तृणमूल को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कंपनी के सीएसआर स्किम के तहत क्षेत्र के आसपास व ग्रामीण अंचल में स्वच्छता, स्वास्थ्य, संस्कृति के साथ ही गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं व युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहयोग किया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र में गरीब और बीमार व्यक्तियो को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ब्यवस्था करेगी।

क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य है, जिन्हें पूरा किया जाएगा। कम्पनी और आसपास के लोग आपस में एक परिवार की तरह है। इसे ठीक रखने की जिम्मेवारी हम सबों का है। कंपनी के एमडी ने कार्यक्रम को लेकर सभी का आभार ब्यक्त किया और नये साल की सुभकामना दी।

प्रबंधन भविष्य में भी क्षेत्र की खुशहाली के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूप खान ,परमेश्वर टुडू ,स्वपन मंडल ,श्रीकांत मुखेर्जी ,रंजीत आचार्य ,बरणाली मुखेर्जी ,महा स्वेता मंडल ,छबी रानी, एमएम मुर्मू, काकुली चटर्जी, कंपनी के एचआर् बीके सिंह, रवि कोटड़ीवाल, प्रभात झा उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by News Desk