Site icon Monday Morning News Network

साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर कोलियरी अखण्ड अखाड़ा ने निकाली पालकी यात्रा

कोलियरी अखण्ड अखाड़ा साईं परिवार की ओर से साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को रानीगंज के महावीर कोलियरी से पालकी यात्रा निकाली गई ।

जिसमें महिलाओं ने कलश लेकर और भक्तगण ढोल बाजा के साथ पूरे नगर का परिक्रमा किया। संयोजन कर्ताओं की ओर से मदन शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय साईं बाबा का जन्म उत्सव मनाई जा रही है।

आज से 5 वर्ष पहले यहाँ के साईं भक्तों ने एक भव्य मंदिर का निर्माण किया था । हर साल इस मंदिर प्रांगण से साईं बाबा की शोभायात्रा निकाली जाती है।

साथ ही इस अवसर पर यहाँ पर भजन कीर्तन का भी आयोजन की जाती है । अंतिम दिन यहाँ पर महा भोग लगाया जाता है । इस मेले में दूर-दराज से जहाँ लोग आते हैं । इस अंचल के भजन गायकों के साथ-साथ अन्य प्रदेश से भी साईं भक्त अपने मंडली को लेकर यहाँ आते हैं, और साईं दरबार लगती है।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2019 by Raniganj correspondent