Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज की रुपा तिर्की की मौत के मामले की सुनवाई धनबाद में होगी

धनबाद । साहिबगंज की महिला थानेदार रूपा तिर्की की मौत के मामले का ट्रायल भी अब धनबाद सिविल कोर्ट में किया जाएगा। धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मौत के मामले को भी धनबाद भेज दिया गया है। झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पटना सीबीआई की टीम द्वारा रूपा तिर्की की मौत के मामले की जाँच शुरू कर दी है। सीबीआई द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर धनबाद कोर्ट के एसडीजेएम शिखा अग्रवाल की अदालत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा पहले दर्ज की गई प्रार्थना की के आधार पर ही सीबीआई आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए शिव कुमार कनौजिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्रार्थमिकी मैं वादी पुलिस इंस्पेक्टर साहिबगंज राजेश कुमार को बनाया गया है।

बताया जाता है कि साहिबगंज में सीबीआई की विशेष अदालत नहीं है। सीबीआई से संबंधित मामलों का ट्रायल धनबाद सिविल कोर्ट में ही किया जाता है।हम आपको बता दे कि गत 3 मई 2021 को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की लाश साहेबगंज के पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में फंदे पर लटकी मिली थी।

महिला अधिकारी की संदेहास्पद मौत के बाद से झारखंड की राजनीति में तरह-तरह की बातें की जा रही थी। इस मामले में आदिवासी छात्र संघ के अलावे बीजेपी के कार्यकर्ता भी सीबीआई जाँच कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरा था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जाँच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की एक सदस्य आयोग का गठन किया। आयोग भी इस मामले की जाँच कर रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर सीधे तौर आरोप लगाया जा रहा है। रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव द्वारा दायर की गई याचिका के आधार पर उच्च न्यायालय ने मामले की जाँच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंप दी थी।

Last updated: सितम्बर 12th, 2021 by Arun Kumar