Site icon Monday Morning News Network

रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने हेतु साहिबगंज जिला विकास समिति ने फूँका आंदोलन का बिगुल

साहिबगंज । महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बुधवार को साहिबगंज जिला विकास समिति के कार्यालय में रूपा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने अपने -अपने हाथों में पोस्टर लेकर रूपा तिर्की को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की।

मौके पर साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने झारखंड सरकार से पुरजोर मांग किया है कि साहिबगंज के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का सीबीआई जाँच की सरकार अविलंब अनुशंसा करें। अन्यथा साहिबगंज जिला विकास समिति आमजनों के सहयोग से जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी।

साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि दिनांक 03.05.2021 को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या उनके सरकारी आवास में ही अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। जिससे आम जनता में यह भावना है कि मामले को दबाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

वहीं समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक ध्रुव भगत ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने कई रसूखदार लोगों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि इस हत्याकांड को आत्महत्या में तब्दील कर हत्यारे को बचाने एवं निर्दोष को फंसाने का कार्य किया जा रहा है। जो कि निंदनीय है। चूंकि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। इसलिए साहिबगंज जिला पुलिस द्वारा प्रस्तुत जाँच रिपोर्ट पर पूरे झारखंड की जनता सवाल उठा रही है।

समिति के सचिव विनोद कुमार यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो कोई भी परिवार अपनी बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी करने के लिए नहीं भेजेगा। इसलिए साहिबगंज जिला विकास समिति झारखंड की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मांग करती है कि झारखंड की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस हत्याकांड का अविलंब सीबीआई जाँच करवाने का आदेश दिया जाए। ताकि पूरे झारखंड वासियों सहित पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Last updated: मई 12th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj