साहिबगंज । उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राम निवास यादव ने जिले के निर्वाचन शाखा में बनाये गए वेयर हाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष निरीक्षण किया तथा वहाँ रखे गए सुरक्षित सीयू और वीवीपेट को शील रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन सामान एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख-रखाव का जायज़ा भी लिया।
ज्ञात हो कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को हर तीन महीने पर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रखरखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को समर्पित करना होता है।
इसी संबंध में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यादव ने वेयर हाउस का निरीक्षण करते हुए प्रभारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप टिग्गा को सभी उपकरणों के रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को ससमय भेजने का निर्देश दिया।