Site icon Monday Morning News Network

सहारा इंडिया ने ले ली एक जान , जमाकर्ता के दवाब न सह सके शाखा प्रबन्धक

sahara-india-staff-suicide

सहारा इण्डिया गार्डेनरीच शाखा प्रबंधक परीक्षित सिंह, फाइल फोटो और उनका शव

घर के अंतर्कलह और संस्था के भुगतान के दबाव में सहारा इण्डिया गार्डेनरीच शाखा प्रबंधक परीक्षित सिंह ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली । वर्तमान परिस्थिति में सहारा इण्डिया के कार्यकर्ता , जमाकर्ता और प्रबंधक कोई भी अछूता नहीं है ।

आसनसोल के बर्नपुर औद्योगिक क्षेत्र में सहारा इण्डिया गार्डेनरीच शाखा प्रबंधक परीक्षित सिंह अपने निवास स्थान पर दस वर्षों से अधिक से वह रह रहे थे । इनके परिवार में पत्नी, तीन बच्चे एक साथ रह रहे थे । गार्डनरीच शाखा में आये दिन जमाकर्ता संबंधित वाद-विवाद और झगड़ा होता रहता है । उच्च अधिकारी के संज्ञान में सारी घटनाएँ पहुँचती है लेकिन सिर्फ आश्वासन से समय को टाल दिया जाता है । कुछ दिनों पहले गार्डनरीच शाखा के कुछ जमाकर्ता शाखा में जाकर भुगतान की माँग कर रहे थे । भुगतान जल्द न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे । इसी कारण वह दस दिनों से अपने कार्यालय नहीं जा रहे थे ।

आज सुबह पत्नी के जगाने के बाद वह दैनिक क्रियाकलाप कर तैयार हो रहे हैं यह कहकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली

इस घटना को लेकर सहारा इण्डिया कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई । दुर्गापुर संलग्न कई अधिकारी परीक्षित सिंह के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी । घर के अंतर्कलह और संस्था के भुगतान के दबाव में एक सुखी परिवार आज बिखर गया । पता नहीं सहारा इण्डिया और कितनों की बलि लेगी ।


संवाददाता : संजित मोदी

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by News-Desk Asansol