Site icon Monday Morning News Network

सुरक्षाधिकारी ने बीसीसीएल कर्मियों को आग लगने पर तत्काल उपाय बताए और कहा अति विश्वास खतरनाक है

शुक्रवार को सेन्द्रा स्थित जी वीं टी सेंटर के एटीओ धरम वीर आलोक एवं एरिया सेफ्टी ऑफिसर आर सी प्रसाद की देख-रेख में फायर फाइटिंग पर एक दिवसीय स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें 52 कामगारों को अचानक कोई आग जनित दुर्घटना होने पर बचाव करने के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

इस ट्रेंनिग कैंप में किसी तरह के आग लगने से तत्काल उसे रोकने एवं खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी के साथ-साथ प्रोजेक्टर से वीडियो द्वारा रोकथाम का उपाय बताया गया एवं आग जलाकर उसे बुझाने का डेमो भी दिखाया गया।

इस अवसर पर एरिया सेफ्टी अफसर आर.सी. प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कई कारण हो सकता हैं , अग्नि शामक यंत्र को पास रखें ताकि समय पर आग फैलने से पूर्व उस पर रोक लगाकर नुकसान होने से बचाया जा सके।

एटीओ धरम वीर आलोक ने कहा कि हम प्रकृति के विपरीत काम करते है हमें हर समय सावधान रहना होगा, आग बुझाते समय हाथ में दस्ताना पहनना जरूरी हैं । ओवर कंफिडेंस खतरनाक है। इसके अलावा एम चक्रवर्ती,नवीन ठाकुर, के.के. त्रिपाठी, अशोक कुमार आदि ने भी आग बुझाने के उपायों अपना पर सुझाव दिया ।

इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, अशोक राम, ए.के. दूबे, उमेश पांडे, अशोक कुमार, टी. वीं. गिरी ,एच. के. श्यामल, रामू प्रसाद, रवि कुमार, मो० गुलाम आदि उपस्थित थें।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2019 by Pappu Ahmad