Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम ने अंडाल में संरक्षा सेमिनार को संचालित किया

अंडाल: पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने अंडाल यार्ड मुवमेंट, गाड़ी परिचालन तथा संरक्षा जैसे विषयों के संदर्भ में चर्चा हेतु शाखा अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक के कमरे में एक समन्वय बैठक सम्पन्न किया। आज क्षेत्रीय प्रबंधक,अंडाल के कार्यालय में सुधार हेतु अपेक्षित इनपुट को ज्ञात करने के लिए केबिनों, कर्मचारियों के क्वार्टरों की स्थितियों के बारे में एक समीक्षा बैठक को भी आयोजित किया गया।

अंडाल में एक संरक्षा सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

आसनसोल मंडल के संरक्षा विभाग ने अंडाल में एक संरक्षा सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजित किया। इस सेमिनार में लगभग 85 की संख्या में गैंगमैन, कीमैन, मेट, स्थाई पथ निरीक्षकगण, पर्यवेक्षकगण जैसे फिल्ड कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भाग लिया। सफल व्यक्तियों को समुचित रूप से पुरस्कृत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों के संरक्षा संबंधी जानकारियों को अद्यतन रखने के लिए ऐसे सेमिनार को आयोजित करने हेतु सभी विभागों से अनुरोध किया। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी उपस्थित लोगों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया तथा अमूल्य जीवन एवं सम्पत्ति की रक्षा के लिए अपने ड्युटि के दौरान हर तरह के एहतियाति उपाय करने का सुझाव दिया।

इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गियर ग्राउंड अंडाल में स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया

इस स्पोर्ट्स में लगभग 380 कर्मचारियों,उनके परिवार तथा उनके बच्चों ने भाग लिया तथा इस स्पोर्ट्स समागम के अंत में पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक ने सफल व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया। कर्मचारियों एवं अधिकारियों में स्पोर्ट्स संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच भी खेला गया।

श्री आर.के.बर्नवाल/अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ एम.के.मीना/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), ए.के.श्रीवास्तव/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(परिचालन), ए.कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य), एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, एम.के.मिश्रा/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, एच.पाल/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, ए.केसरवानी/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण इस निरीक्षण एवं सेमिनार में उपस्थित थें।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by News Desk Monday Morning