Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल झांझरा हाउस में एक दिवसीय सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित हुये सभी अधिकारी

पांडेश्वर ।झांझरा क्षेत्र के झांझरा हाउस में एक दिन का सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 35 अधिकारियों ने भाग लिया ।उप प्रबंधक सर्वे एके द्विवेदी ने कहा कि सतर्कता में रहकर सभी को कार्य करना चाहिए चाहिए जिसने भी सतर्कता को अपने कार्य क्षेत्र में अपना लिया उसे कोई गलत नहीं ठहरा सकता है इसलिये सभी अधिकारियों को अपनी कार्य क्षेत्र में सतर्कता को अहमियत देना चाहिए ।

उप प्रबंधक माइनिंग के रजत चटर्जी ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है और हम तभी अनुशासन में रह सकते है जब हम सतर्कता के साथ अपना कार्य करे ।एम मैती ने स्टोर मैनेजमेंट में सावधानी के साथ कार्य करने और सतर्कता को अहमियत का बखान किया । एसपी भटाचार्य ने निविदा प्रोसैसिंग में पारदर्शिता के साथ सतर्कता को लेकर चलने की बात कही ।इस अवसर पर झांझरा क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी के साथ सीएसआर अधिकारी एमडी शमसुद्दीन उपस्थित थे  ।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent