Site icon Monday Morning News Network

सचेत होकर वाहन चलायें, दुर्घटना से देर भली-अमरनाथ दास, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी

कल्याणेश्वरी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में बुधवार को कल्याणेश्वरी फांड़ी द्वारा ‘सेव ड्राइव सेफ लाइफ’ कार्यक्रम आयोजित की गयी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीवीसी लेफ्ट बैंक फ्री प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया इस दौरान पुलिस टीम,समाजसेवी तथा स्कूली बच्चों द्वारा लेफ्ट बैंक कालोनी से कल्याणेश्वरी मंदिर तक जागरूकता रैली निकाली गयी, जहाँ बच्चे सड़क सुरक्षा पर नारें बुलंद कर रहे थे ।

इस अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, एस आई कल्याण नस्कर,एएसआई विश्वजीत बारीक़, एवं कांस्टेबल सुनील कुमार बाउरी ने कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप आने-जाने वाली सभी वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर हेलमेट पहनने का आग्रह किया, साथ वाहनों पर सेव ड्राइव सेफ लाइफ की स्टीकर चिपकाई गयी ।

फांड़ी प्रभारी दास ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, बस उसे थोड़ी सतर्कता से बचायी जा सकती है,आपके परिजन घर पर आपका इन्तेजार कर रहा है, इसीलिए वाहन चलाते हुए हेलमेट और सिट बेल्ट का प्रयोग करें, साथ ही शराब पी कर वाहन कभी नहीं चलायें, दुर्घटना से देर भली, इस दिशा में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट निरंतर पहल कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भारी गिरावट हुई है ।

इस जागरूकता अभियान में समाजसेवी बूढ़ा खान, बबाय घोषाल, प्रभात घोस,रेखा रानी चट्टोपाध्याय,अरुण प्रसाद, काला राजू राव, रेखा मल्लिक, माया बिस्वास, भारती मरांडी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2019 by Guljar Khan