“सेफ ड्राइव – सेव लाइफ” को लेकर पांडेश्वर थाना के तरफ से बुधवार को स्टेशन मोड़ पांडेश्वर से जागरूकता रैली निकाला गया जो पांडेश्वर बाजार का भ्रमण करते हुए फूलबागान मोड़ पर जाकर हेलमेट वितरण के साथ समाप्त हुआ ।
रैली को रवाना करते हुए सर्कल इंस्पेक्टर देवज्योति साहा ने कहा कि यह राज्य की मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना में से एक है। जिससे सड़क दुर्घटना शून्य करने का लक्ष्य है । “सेफ ड्राइव – सेव लाइफ” के माध्यम से लोगों को सड़क पर चलने में सुरक्षा टोपी का इस्तेमाल करना, वाहनों की गति कम रखकर चलाने समेत अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है और यह जागरूकता आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत समय , समय पर सभी थानों में चलाया जाता है ताकि सड़क पर सुरक्षित होकर वाहन चला सके।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कैशिक समादार ने “सेफ ड्राइव – सेव लाइफ” को एक महत्त्वपूर्ण जागरूकता अभियान बताया । थाना प्रभारी संजीव दे समेत थाना के सभी अधिकारी व सिविक जवान व स्थानीय लोग उपस्थित थे ।