Site icon Monday Morning News Network

सफाई कर्मियों को अधिकार दिलाना ही संगठन का उद्देश्य : राजपाल

दुर्गापुर -दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित काशीराम दास रोड के बस्ती इलाके में रविवार को सफाई कर्मचारी आंदोलन संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 50 सफाई कर्मियों को माश एवं डस्टर (रुमाल) अबंटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के स्टेट कन्वेनर एवं संस्था के मोनोटेरिंग कमेटी के सदस्य राजपाल बाल्मीकि उपस्थित थे ।। सफाई कर्मचारी आंदोलन संस्था देश के विभिन्न राज्यों में  ग्रुप डी के अधीन नाला सफाई, कूड़ेदानों की सफाई करने वाले कर्मचारियों का अधिकार दिलाने के क्षेत्र में कार्य कर रही है ।।

कन्वेनर राजपाल बाल्मीकि ने बताया कि गंदगी में काम कर परिवार का भरण पोषण करने वाले सफाई कर्मचारियों को सरकार की ओर से कई सुविधा प्रदान की जाती है। कम पढ़े लिखे होने अथवा जागरूक ना होने के कारण सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से लोग वंचित हो रहे हैं। संस्था द्वारा शहरो में शिविर लगाकर कर्मियों को मिलने वाली सरकारी सुविधा से अवगत कराया जा रहा है। अब तक राज्य भर में काम के दौरान मारे मारे गए 13 सफाई कर्मियों को संगठन के प्रयास से 10 -10 लाख रुपया सरकार की ओर से दिलाई जा चुकी है ।। सफाई कर्मियों को सामाजिक मान्यता दिलाने के साथ- साथ  दूसरे कामों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर संगठन के राजेश पासवान, ओम प्रकाश बाल्मीकि ने सफल भूमिका निभाई.
Last updated: अगस्त 19th, 2018 by Durgapur Correspondent