Site icon Monday Morning News Network

सफाई अभियान एवं मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जागरूकता अभियान

जागरूकता कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व छात्रगण

निर्मल विद्यालय सप्ताह का पालन

दुर्गापुर -मंगलवार की सुबह नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल में निर्मल विद्यालय सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई. नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के चारों तरफ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान के साथ डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया.

साथ ही बाजार इलाके में प्लास्टिक बंद करने के लिए लोगों व दूकानदारों को जागरूक किया. मौके पर स्कूल के हेडमास्टर डॉ. कलीम उल हक सहित शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थी.

मच्छर जनित रोगों के खिलाफ कॉलेज में जागरूकता सेमिनार

दुर्गापुर -मानकर कॉलेज के एनएसएस की ओर से मच्छर जनित रोगों के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मानकर ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.उज्जवल चौधरी उपस्थित रहे। सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुकांत भट्टाचार्य ने किया।

उन्होंने कहा कि आज मलेरिया, डेंगू, काला ज्वार, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि बीमारियाँ भयंकर रूप धारण कर लिया है। यह बीमारियाँ विभिन्न प्रजातियों के मच्छरों के काटने से होती है। मलेरिया उत्पन्न करने वाले मच्छर रात को, डेंगू का मच्छर सुबह और शाम को काटते हैं। काला ज्वार जैसी भयंकर बीमारी एक प्रकार के मक्खी के काटने से होता है। डेंगू का प्रकोप जुलाई और अक्टूबर माह में देखा जाता है, इन बीमारियों से बचने के लिए हमें मच्छर और मक्खियों से बचना चाहिए।

हमें आस-पास इलाके में जलजमाव नहीं होने देना चाहिए। जहाँ यह मच्छर अंडे देते हैं, डेंगू का मच्छर साफ स्थान पर अंडे देते हैं, हमें अपने आसपास कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए। बीमारियों के लक्षण मिलने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। मौके पर डॉ.श्रावंती घोष आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 25th, 2018 by Durgapur Correspondent