Site icon Monday Morning News Network

चप्पल को लेकर साधू और भक्त में धक्का-मुक्की, साधू गिरफ्तार

जेल हिरासत में जाते साधू महराज

मारपीट और हत्या के प्रयास में लाउदोहा थाना ने श्रीकृष्णापुर धर्मराज आश्रम से भरत देवाशी नामक एक साधु को गिरफ्तार कर सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. जहाँ न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत याचिका खारिज कर जेल हिरासत पर भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को श्रीकृष्णापुर गाँव के कंचन रावत पैरों में चप्पल पहन कर उनके आश्रम में चले गए थे.

जिसके बाद साधु महराज और कंचन के बीच विवाद शुरू हो गया. कंचन ने साधु महराज की दाढ़ी पकड़ कर धक्का मुक्का कर दिया. धक्का-मुक्का के दौरान साधु के हाथ के बाला से कंचन का कान कट गया. जबकि पीङित कंचन ने बताया कि साधु महराज उनके साथ मारपीट करते हुए तेजधार हथियार से उनके ऊपर हमला किया. जिसमें उनके कान कट गई. दूसरे तरफ साधु महराज ने कहा कि वह निर्दोष है. हथियार से हमला नहीं किया.

चप्पल पहनकर आश्रम में घुस गया था उसे चप्पल बाहर रखने के लिए कहा गया. तभी वह हमारे ऊपर हमलावर हो गया और धक्का-मुक्की करने लगा. हमने भी उसे एक थप्पड़ मार दिया. हाथ में बाला था, जिसके चलते कान पर चोट लगी और कान थोड़ा कट गया. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक के आधार पर साधू को गिरफ्तार किया गया है.

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2018 by Durgapur Correspondent