Site icon Monday Morning News Network

कुछ ऐसा करें कि कंबल लेने कोई आए ही नहीं : जितेंद्र तिवारी

अंडाल खास कजोरा में बासुकिनाथ शर्मा की अध्यक्षता में सद्गुरु कबीर सभा के बैनर तले तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम एवं कंबल वितरण के दौरान अपने सम्बोधन वक्तव्य में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रति वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें गरीब लोगों को कंबल बांटे जाते हैं। उन्होने कहा कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए, इन गरीब लोगों की जिंदगी में कुछ ऐसा बदलाव लाएँ जिससे कि कंबल वितरण के दौरान कंबल धरी रह जाये और कोई लेने ही न आए।

गरीब को कंबल वितरण करते मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी

कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी ने किया। मेयर जितेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उनके कर कमलों से कई गरीब लोगों को कंबल दिया गया। इस अवसर कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री एसके पांडे, कोयला मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश कुमार , ईसीएल कजोरा एरिया महाप्रबंधक उत्तम कुमार राय , एपीएम एनके सिंह ​, कोलियरी मजदूर कोंग्रेस काजोड़ा एरिया सचिव विष्णुदेव नोनिया, तृणमूल नेता बीरबहादुर सिंह, तृणमूल अंडाल पूर्व ब्लॉक प्रेसिडेंट कंचन मित्रा, अंडाल ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान मिनती हाजरा , पूर्व उप प्रधान शशि चौबे, जदयू नेता राजकुमार पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गरीब को कंबल वितरण करते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पांडे

कोलियरी मजदूर कांग्रेस (हिन्द मजदूर सभा ) के महामंत्री एसके पांडे ने कहा कि मनुष्य के सामाजिक जीवन से जुड़ी शायद ही ऐसी कोई पहलू हो जिसे कबीर ने न छुआ हो। कबीर के दोहे आज के परिदृश्य में भी बिलकुल प्रासंगिक हैं। आज जब हमारा देश जाति और धर्म के नाम पर बंट रहा है ऐसे में कबीर के दोहे की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है।

गरीब को कंबल वितरण करते तृणमूल नेता प्रदीप पोद्दार

कार्यक्रम का संचालन राधा कृष्ण कृपालु परिषद के महंत चक्रधरनाथ ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में काजोड़ा क्षेत्र के तृणमूल नेता प्रदीप पोद्दार ने अहम भूमिका निभाई ।

Last updated: जनवरी 7th, 2018 by Pankaj Chandravancee