Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल द्वारा सद्भावना दिवस मनाया गया

सभी धर्मों, भाषाओं और जातियों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में 20 अगस्त, 2019 को “सद्भावना दिवस” मनाया गया ।

सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने प्रतिज्ञा दि‍लायी जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे जाति, पंथ, क्षेत्र, धर्म और भाषा को नजरअंदाज कर भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए काम करेंगे।

उनके द्वारा यह भी प्रतिज्ञा की गई कि वे हिंसा का सहारा लि‍ए बिना, संवाद और संवैधानिक माध्यमों के जरि‍ए सभी मतभेदों को हल करेंगे।

इस अवसर पर आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, बी.घटक, मुख्‍य चि‍कि‍त्‍सा अधीक्षक/आसनसोल सहि‍त आसनसोल मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण तथा कई अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 20th, 2019 by News-Desk Asansol