Site icon Monday Morning News Network

महामंत्री अरविंद सिंह के घर पहुँचे सदर विधायक मनीष जायसवाल लोगों संग की चर्चा

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल चौपारण के बेलाही पंचायत में बरवाडीह एक शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे, इसी दौरान मण्डल महामंत्री इंगुनिया निवासी अरविंद कुमार सिंह के घर रुककर लोगों संग चर्चा की। लोगों ने जायसवाल से खुलकर बातें की तथा बिजली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सरकार की नाकामयाबी पर प्रकाश डालते हुये लोगों की समस्याओं को सदन में उठाने की बात कही। साथ ही चौपारण प्रखंड को विकास की गति देने के लिये रामपुर प्रखंड का नव निर्माण की बात कही।

मौके पर मुखिया पप्पू कुमार, रामबृक्ष सिंह, राम लगन सिंह, देवेंद्र सिंह, महेश सिंह, रामानंद पांडेय,अवधेश सिंह, राम खेलावन सिंह, योगेश सिंह, अमल किशोर सिंह, राम प्रकाश सिंह, उगन्ति देवी, दिलीप सिंह, राज कुमार सिंह, धनंजय सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, श्रीकांत सिंह, सुबोध ठाकुर, एवं नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by Aksar Ansari