Site icon Monday Morning News Network

25 लाख रूपये से सड़क व ड्रेन निर्माण कार्य का शुभारंभ

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 43 के अरविंदो पल्ली इलाके में 25 लाख रुपये का सड़क व ड्रेन निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने नारियल फोड़ कर किया। मेयर दिलीप अगस्ती ने बताया कि इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम के तरफ से ढलाई सिमेंट के सड़क व ड्रेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण और ड्रेन निर्माण कार्य को पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य है कि हर गाँव व शहर में पक्की सड़क 2019 तक पूरा हो साथ ही शहर का निकासी व्यवस्था व साफ-सफाई बेहतर हो।

उन्होंने कहा शहर के विभिन्न जगहों पर नगर निगम के तरफ से कूड़ेदान का व्यवस्था किया जाएगा, ताकि लोग घरों के कुड़े को कुड़ेदान में फेंक सकें। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पक्की सड़क और ड्रेन का निर्माण कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यहीं नहीं साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्रीन सिटी व स्वच्छ सिटी बनाने का संकल्प लिया गया है। शहर को विद्युत से जगमगाने का काम भी हो रहा है। इस दौरान चार नंबर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी मौजूद थे ।

Last updated: अगस्त 20th, 2018 by Durgapur Correspondent