Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें प्रकाशित होने के बाद शुरू हुई सड़क मरम्मती कार्य में अनियमितता का आरोप

विरोध करते लोग

पांडेश्वर -सिउड़ी रानीगंज राष्ट्रीय मार्ग 60, पांडेश्वर फुलबगान मोड़ का रेल गेट का लगभग 200 मीटर गड्ढे में तब्दील सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार समाचार प्रकाशित होने के बाद रेलवे ने सड़क की मरम्मत तो शुरू किया, लेकिन कार्य में अनियमितता और सही कार्य नहीं होने को लेकर स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे और अच्छा कार्य करने की मांग की. स्थानीय दुकानदार उमेश सिंह, संजीव कुमार ने कहा कि पहले इस गड्ढे में तब्दील सड़क में कितने लोग गिरकर घायल हो चुके है,

मीडिया में खबर आने और सड़क जाम करने के बाद रेलवे की नीद खुली और मरम्मत कार्य शुरू हुआ, लेकिन कार्य से स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं है और घटिया कार्य नहीं होने देंगे. मुकेश गुप्ता, रविशंकर सिंह, सुमन झा ने कहा कि जैसा सड़क था वैसा ही रहने देना चाहिए क्योंकि यह मरम्मत कार्य भी ज्यादा दिन तक टिकाऊ नहीं रहेगा और फिर वाहन पलटेगा और यात्री घायल होंगे. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि साइड पर रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आकर नहीं देख रहा है, जब सब जगह भ्रष्टाचार हीहै तो कार्य करने की जरूरत क्या है.

Last updated: सितम्बर 6th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent