Site icon Monday Morning News Network

लावारिस हाल में टैंक रोड की सडकें

बदहाल सड़क

सड़कों की जर्जरता चरम सीमा पर

दुर्गापुर -नगर निगम के आठ नंबर वार्ड स्थित ट्रंक रोड के समीप एसबीएसटीसी गैरेज से एनआईंटी जाने वाली सड़कों की जर्जरता चरम सीमा पर है, रोजाना सैकड़ों लोग जान हथेली पर लेकर इस सड़क पर यातायात करते हैं. यहाँ सड़क की हालत ऐसी है कि लोग एक किनारे से दूसरे किनारे पर पैदल चलने से भी कतराते हैं. पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इस सड़क पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस रास्ते से एसबीएसटीसी गैरेज की दर्जनों गाड़ियाँ निकल कर विभिन्न जिलों में जाती हैं. साथ ही सैकड़ों वाहन इस रास्ते से होकर जाते हैं.

लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश

लोगों का आरोप है कि बस पकड़ने के लिए गैरेज में जाने के समय सड़क इतना टूटा हुआ है कि गाड़ी को कुछ दूर रोककर पैदल जाना पड़ता है. इसके साथ ही रास्ते में इतने गड्ढे हो गए हैं जो बरसात के समय पानी जम जाने से गड्ढे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. जिसके चलते गाड़ी चलाने वाले को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की दुर्दशा से लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. स्थानीय लोगों मैं कृष्ण प्रमाणिक ने बताया कि काफी दिनों से यह रास्ता टूटा हुआ है. रास्ते में सैकड़ों गड्ढे हो गए हैं. बरसात के समय गड्ढे में पानी भर जाने से साइकिल चलाना तथा वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है. इसके अलावा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मगर पार्षद को बार-बार कहने के बाद भी कोई काम नहीं होता है. इलाके के चेयरमैन मृगेद्रनाथ पाल का कहना है कि बहुत जल्द ही रास्ते को बना दिया जाएगा टेंडर हो गई है, बरसात के बाद ही काम शुरू की जाएगी.

Last updated: जुलाई 4th, 2018 by Durgapur Correspondent