Site icon Monday Morning News Network

जर्जर सड़क से परेशान लोग उतरे सड़क पर

सड़क जाम करते लोग

चिनाकुड़ी की बदहाल सड़क पर आखिरकार आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. शनिवार को चिनाकुड़ी अंचल के सैकड़ों लोगों ने मिलकर उक्त सडक को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियो का कहना था कि जबतक सड़क मरम्मती पर उचित कार्यवाही नहीं होती है, तब तक इस रास्ते को जाम रखा जायेगा और एक भी वाहन को इधर से जाने नहीं दिया जायेगा. करीब तीन घंटे सड़क जाम रहने के बाद विधायक उज्जवल चटर्जी और नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल के समझाने व आश्वासन के बाद सड़क अवरोध को लोगों ने हटाया. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क के दोनों किनारे पर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है.

जबकि डीपीएस मोड़ से तीन नम्बर मोड़ तक पाइप बिछाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है, लेकिन गड्ढो को सही तरीके से समतल व मरम्मती नहीं करने के कारण सड़क की स्थिति बदतर हो गई है. जिसके कारण बड़ी वाहने गड्ढो में फंस जा रही है, जिसे निकलने में काफी समय लागता है, छोटी वाहन व दोपहियाँ वाहन चालको को काफी परेशानी होती है, दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. लेकिन विभागीय स्तर पर इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण लोगों की समस्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही थी. आखिकार आज लोग सड़क पर उतर ही आये. सड़क जाम की घटना सुनकर विधायक श्री चटर्जी और फांड़ी प्रभारी श्री मंडल पहुँचे और सड़क मरम्मती का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क हटाया गया. विधायक श्री चटर्जी की पहल पर आज से सड़क मरम्मती का कार्य भी शुरू हो गया.

Last updated: जुलाई 28th, 2018 by News Desk