Site icon Monday Morning News Network

ट्रक और डंपर की भिड़ंत, दोनों वाहनों के चालकों की मौत, खलासी गंभीर

डंपर के साथ ट्रक का आमने-सामने टक्कर होने से दोनों ही गाड़ी के चालकों की मौत हो गई और खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ इलम बाजार राज्य सड़क 2 नंबर कॉलोनी इलाके के समीप हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह में पत्थर से लदा डंपर पानागढ़ की तरफ जा रही थी और ट्रक पानागढ़ से इलम बाजार की तरफ जा रही थी। डंपर बेपरवाह एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। उसी दौरान डंपर नियंत्रण खो कर ट्रक को सामने से धक्का मार दिया। दोनों गाड़ी के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पाकर कांकसा थाना घटनास्थल पर पहुँची। खलासी को इलाज के लिए महकमा अस्पताल भेजा गया। वहीं दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक रास्ता में आवागमन बंद हो गया।

पुलिस की वसूली से होती है ऐसी घटना

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कांकसा थाना रात से लेकर सुबह तक गाड़ी चालकों से पैसा वसूली करती है, जिसके कारण गाड़ी चालक पुलिस को देख भागने के चलते नियंत्रण खोकर दुर्घटनग्रस्त हो जाती है। यह घटना रोजाना ही सुनने को मिलता है।

प्रशासन को देखना चाहिए और पुलिस की वसूली को बंद करवाना चाहिए। लोगों ने और भी आरोप लगाया कि रात भर पुलिस खड़ी होकर अवैध बालू के ट्रक को पार कराती है जहाँ ममता बनर्जी ने बार बार सभाओं में कहा है कि अवैध बालू किसी भी तरह चलने नहीं दिया जाएगा। मगर पुलिस मुख्यमंत्री की बात को अंगूठा दिखा रहे हैं। जब कभी शिकायत होता है तो धर पकड़ होती है, उसके बाद फिर उसी तरह चलता रहता है।

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by Durgapur Correspondent