लोयाबाद इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी करने कोटा राजस्थान गई, लोयाबाद के शालिनी साहनी की डेंगू से मौत हो गई। घटना रविवार को राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल हुई। शालिनी करीब एक साल से वहाँ रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी।
चिकित्सक ने ड़ेंगू से मौत की पुष्टि की है
सोमवार की सुबह सड़क मार्ग से शालिनी के शव,को लाया जा रहा है। उसके पिता कृष्णा निषाद साथ में है।उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। घटना की खबर से गाँव में मातम का माहौल है। शालनी की माँ सहित परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। पिता कृष्णा निषाद ने फोन पर बताया कि बेटी को पढ़ने के लिए कोटा गई थी।वहाँ से उसकी मौत की खबर आई।वहाँ के पुलिस से मौत की जानकारी मिली है तो उसका शव लेकर निकलां हुँ, मंगलवार सुबह तक पहुँच ने अनुमान है।
बेटी इंजीनियरिंग करना चाहती थी
होस्टल में उसकी फ्रेंड को डेंगू हुआ था। वो पटना की थी।उसका देख रेख मेरी बेटी ही कर रही थी। उसके पेरेंट्स आने के बाद मेरी बेटी होस्टल आ गयी। दूसरे दिन से बुखार हो गया। मैंने फोन पर बेटी को दवा लेने की सलाह दिया। फिर पता चला कि उसकी तबियत बिगड़ गई। होस्टल वाले उसे अस्पताल में एडमिट कराया। और फिर पता चला कि बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।