Site icon Monday Morning News Network

ताला तोड़कर साबुन कारखाना में चोरी

रानीगंज -रानीगंज के राज पाड़ा स्थित साबुन फैक्ट्री में बीते रात चोरों ने फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामग्री चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब पड़ोसियों के जानकारी देने पर फैक्ट्री मालिक वहाँ पहुँचे तो देखा की गेट का ताला टुटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. जिसके बाद रानीगंज थाना को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मुआयना की. ज्ञात हो की लगभग सात-आठ महीने पहले भी चोरों ने उक्त साबुन फैक्ट्री के छत का ग्रिल तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शहर में आयेदिन इस तरह के वारदात हो रहे है, लेकिन पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ व आपराधिक घटनाओ को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है.

Last updated: मई 16th, 2018 by Raniganj correspondent