Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के तीन पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ , आरोप तृणमूल पर

बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत भाजपा के तीन पार्टी कार्यालय में सोमवार को उग्र भीड़ द्वारा जमकर तोड़फोड़ फोड़ किया गया। घटना में पार्टी कार्यालय में रखे कुर्सी, टेबल समेत गेट को तोड़ दिया गया, घटना में चार भाजपा कर्मी के घायल होने की भी खबर है।

भाजपा ने कहा जमीन खिसकने से बौखला गयी है तृणमूल कॉंग्रेस

मामले को लेकर भाजपा बाराबनी कन्वेनर मोनू रॉय ने आरोप तृणमूल कॉंग्रेस पर लगाते हुए कहा कि राज्य से तृणमूल की जमीन खिसकने के कारण तृणमूल के नेता बौखला चुके है, जिसका परिणाम आज ये लोग उपद्रवी बनकर पार्टी कार्यालय पर हमला कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि दीदी के बोलो कार्यक्रम को रसूनपुर के ग्रामीणों ने इंकार दिया जिससे घबराकर तृणमूल ने गोरांगडीह हाटतोला भाजपा पार्टी कार्यालय, काँटापहाड़ी भाजपा पार्टी कार्यालय एवं जामग्राम भाजपा पार्टी कार्यालय में तोडफ़ोड़ किया है। उन्होंने कहा घटना में कुछ भाजपा कर्मी भी घायल हुआ है।

तृणमूल ने बताया आपसी गुटबाजी

दूसरी ओर तृणमूल कॉंग्रेस बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असीत सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा आज पूरी तरह से गुटबाजी का शिकार हो चुकी है, बाराबनी में भाजपा का तीन गुट है, आपस की लड़ाई में ही पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया है इस घटना से तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा तृणमूल कॉंग्रेस एवं बाराबनी विधायक द्वारा रसूनपुर गाँव में दीदी के बोलो कार्यक्रम चलाया जा रहा था जिसे भाजपा द्वारा बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई साथ ही क्षेत्र के लोगों की आउटसोर्सिंग में चल रहे वाहनों को भी रोक दिया गया था। स्थानीय जनता भी भाजपा से तंग है।

समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हो पाई थी।

Last updated: नवम्बर 18th, 2019 by Guljar Khan