Site icon Monday Morning News Network

जन्माष्टमी में गाना बजाने से शुरू हुआ विवाद राजनीति में तब्दील , भारी तोड़-फोड़

जन्माष्टमी के अवसर पर माइक बजाने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो मुहल्ले के बीच संघर्ष छिड़ गया और देखते ही देखते मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया ।

घटना बुद्बुद के साकुडी ग्राम की है । रविवार रात को घोष पाड़ा की ओर से एक शोभा यात्रा निकाली गयी थी । शोभा यात्रा में गाना बजाने को लेकर बागदी पाड़ा के लोगों से विवाद हुआ। इस विवाद ने तुरंत ही राजनीतिक रंग ले लिया ।

आरोप के मुताबिक घोष पाड़ा के प्रदीप घोष के नेतृत्व ने बागदी पाड़ा में काफी तोड़-फोड़ किया गया । रविवार रात को शुरू हुआ झगड़ा सुबह भी जारी रहा और सुबह भी कई घरों में तोड़-फोड़ की गयी । आरोप के मुताबिक 70 घरों में तोड़-फोड़ की गयी ।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि बागदी पाड़ा के अधिकतर लोग भाजपा समर्थक हैं इसलिए तृणमूल ने बागदी पाड़ा में तोड़-फोड़ मचाया है ।

इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Durgapur Correspondent