Site icon Monday Morning News Network

अराजकतत्वों ने पोस्टमार्टम हाउस में की तोड़फोड़

मधुपुर के पोस्टमार्टम हाउस को अराजक तत्वों द्वारा पथराव कर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने बुधवार को घटना स्थल जाकर मामले की जाँच किया । पुलिस भवन के अंदर सभी कमरो में जाकर छानबीन किया । इसके बाद मुख्य द्वार पर  टूटे ताले को हटाकर नया ताला लगाया  । मामले में पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ किया ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाउस की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त गार्ड से घटना की जानकारी ली गई । तत्पश्चात पुलिस ने भवन निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा रखे गए दो सुरक्षा प्रहरी से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दिया और कहा कि भवन में दोबारा छेड़छाड़ की गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

पुलिस ने बताया कि पोसटमार्टम हाउस के अंदर सभी सामान सुरक्षित हैं । सिर्फ भवन के खिड़की का शीशा व ताला टूटा हुआ हैं । अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा लिखित आवेदन पर आगे की कार्यवाही होगी । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं । बता दें कि दो दिन पूर्व अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा पोस्टमार्टम हाउस का तोड़फोड़ किया था ।

क्या कहते हैं अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी

अनुमंड्लीय अस्पताल प्रभारी डा० सुनील मंराडी ने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में तोड़ फोड़ व विभाग द्धारा प्रतिनियुक्त गार्ड की पिटाई के मामले में पुलिस को लिखित शिकायत की गई हैं । साथ ही घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया हैं । तीन दिन पूर्व सांसद द्वारा पोस्टमार्टम हाउस का उद्धाटन किया गया है  । विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त दोनों गार्ड को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके बाद तकरीबन पन्द्रह दिन के बाद इस नये भवन में पोस्टमार्टम हाउस काम करने लगेगा । कहा कि संवेदक द्वारा रखे गए दोनों गार्ड ने स्वास्थ्य विभाग को किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया हैं ।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2019 by Ram Jha