Site icon Monday Morning News Network

सभी वार्डों में एक समान पेयजल टैक्स, ट्रेड लाइसेंस बनवाना हुआ आसान

पेयजल टैक्स होगा एक समान

दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम की ओर से शहर के नागरिकों का सुविधा प्रदान करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए, पेयजल कर (टैक्स) एक समान करने की घोषणा की है। विभिन्न वार्डों में रहने वाले लोगों को अलग-अलग दर से पेयजल टैक्स का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब दुर्गापुर निगम के अधीन सभी नागरिकों के लिए पेयजल टैक्स एक समान कर दिया गया है। बुधवार को इसकी घोषणा दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति ने एक बैठक के दौरान की। उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों में पेयजल टैक्स में काफी अंतर रहता था, कहीं सौ रुपया, कहीं 90 रुपया जैसे मासिक टैक्स नागरिकों को चुकानी पड़ती थी। लेकिन अब से मासिक पेयजल टैक्स70 रुपये कर दी गई है। जो निगम के अधीन रहने वाले हर नागरिक को भुगतान करना पड़ेगा।

ट्रेड लाइसेंस का हुआ सरलीकरण

ट्रेड लाइसेंस मामले में सरलीकरण किए जाने पर उन्होंने कहा कि लाइसेंस के लिए पहले व्यवसाइयों को प्रमाण पत्र सौंपने में कई परेशानियाँ उठानी पड़ती थी। निगम अब इस मामले में पुराने व्यवसाइयों को वार्षिक रिन्यूवल के लिए कोई एक प्रमाण पत्र देने पर ही उसका रिनुवल कर दिया जाएगा, लेकिन नए ट्रेड लाइसेंस बनाने वाले व्यवसाइयों को अपना पूरा प्रमाण पत्र जमा करने के पश्चात ही उसकी लाइसेंस बन पाएगी। ट्रेड लाइसेंस मामले में अब भी शहर में 80 प्रतिशत व्यवसाई ट्रेड लाइसेंस नहीं बना पाए हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर उन्हें यह जिम्मा सौंपा गया है। उम्मीद है ट्रेड लाइसेंस सरलीकरण किए जाने पर लोग लाइसेंस बनाने के लिए आगे आएंगे। शहर के विकास के तहत डीवीसी मोड़ स्थित बियोजिएल के खाली मैदान में अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव बनाने एवं डीवीसी मोड़ से गेमन ब्रिज तक छह लेन की सड़क बनाने पर मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस दिशा में कार्य आरंभ किए जाएँगे।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Durgapur Correspondent