Site icon Monday Morning News Network

डोला सेन के सामने मंच पर उलझ गए मेयर और जिलाध्यक्ष

19 जनवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल द्वारा बुलाये गए सभा के समर्थन में रविवार को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस समर्थित (आईएनटीटीयूसी) द्वारा सभा बुलाई गई थी। पांडेश्वर के जामबाद कोलियरी के ओसीपी इलाके में इस सभा में राज्य सांसद डोला सेन, आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी तथा पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष वी. शिव दासन दासु, श्रमिक संगठन के अध्यक्ष हरे राम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सभा में जितेंद्र तिवारी ने अपने वक्तव्य में आसनसोल के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबुल सुप्रियो के आसनसोल में आने के बाद बहुत कल कारखाने बंद हुए हैं, इसलिए आप लोग इस 2019 के चुनाव में तृणमूल को भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजें, ताकी आसनसोल में कुछ नए कल कर खाने को खोला जा सके। उसके बाद दोला सेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा को 2019 में देश से खदेडना है और पश्चिम बंगाल में 42 सीट पर ही तृणमूल जीतेगी। शिव दासन दासु ने अपने भाषण में कहा कि कुछ नेता कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस को क्षति पहुँचा रहा है।

मंच पर ही जितेंद्र तिवारी के साथ वी. शिव दासन दासु की नोकझोंक शुरू हो गई। दोला सेन ने हाथ में माइक लेकर बार-बार अनुरोध किया की सभा को बिगाड़ने की कोशिश ना करें। उसके बाद फिर से शिव दासन दासु को बोलने के लिए कहा, मगर समर्थक घटना के बाद चिल्लाने लगे। शिव दासन दासु ने अपने अधूरे बात को रोक कर फिर बैठ गए । उसके बाद ही सभा को दोला सेन समाप्ति की घोषणा कर दी। मंच पर चिल्लाने की आवाज में डोला सेन ने कहा कि इस घटना को ममता बनर्जी के पास उठाएंगे।

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by Durgapur Correspondent