Site icon Monday Morning News Network

एस.के पाण्डेय , हिन्द मजदूर सभा (प0 बंगाल) के अध्यक्ष चुने गए

कोल इंडिया में मजदूर संगठनों में काफी चर्चित नाम एसके पांडे आज कोलकाता के मौलाली में आयोजित हिन्द मजदूर सभा के राज्य कन्वेन्शन में राज्य कमिटी के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए है। जेबीसीसीआई सदस्य  सह   एसके के पांडे कोल इंडिया में काफी चर्चित नाम हैं। ईसीएल के कोयला श्रमिक संगठन कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा ) के महामंत्री हैं । वे एचएमएस राज्य कमिटी में सचिव थे। उनके नेतृत्व में कोल एवं स्टील क्षेत्र में  मजदूर संगठन काफी मजबूत हुआ है। वर्तमान समय में कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस ईसीएल की सबसे बड़ी मजदूर संगठन बन गयी है जिसका श्रेय एसके पाण्डेय को ही जाता है।

हिन्द मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को कोलकाता के मौलाली में राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें राज्य भर एवं पूरे देश से श्रमिक प्रतिनिधियों ने सिरकत की। इस सम्मेलन के बाद में प0 बंगाल की नयी राज्य कमिटी का गठन किया गया जिसमें एसके पांडे अध्यक्ष बनाए गए।

ईसीएल के श्रमिक प्रतिनिधि उमेश मिश्रा , सुजीत दास, एसएन सिंह, आरएन साव उपाध्यक्ष बनाए गए। बीसी पाल रॉय को महा सचिव के रूप में चुना गया। पुनीत सिंह, उदीप सिंह, दुर्गा गुरुङ, दिनेश गोरा सचिव, बकार अली कोषाध्यक्ष बनाए गए। जगनाथ बंद्योपाध्याय, राम नगीना पांडे एवं प्रफुल्ल चटर्जी को आमंत्रित सदस्य के रूप में चुना गया।

 

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Pankaj Chandravancee