Site icon Monday Morning News Network

राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने कार्य तीन घंटे तक ठप कर विरोध प्रदर्शन किया

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर मदनाडीह बस्ती सेन्द्रा मौज के रैयतों ने गुरुवार की सुबह कंपनी के कार्य को तीन घंटे तक ठप कर विरोध प्रदर्शन किया ।

बताया जाता है कि आज सुबह लगभग 11 बजे मदनाडीह बस्ती सेन्द्रा मौजा के दर्जनों रैयतों द्वारा कार्य स्थल पर पहुँच कर आउट र्सोसिंग कंपनी का ओबीआर तथा डिस्पैच कार्य को ठप कर दिया और रैयतों ने अपनी जमीन के बदले नियोजन तथा मुआबजा की मांग आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे ।

इस दौरान रैयतों ने कहा कि सेन्द्रा मौजा में हमारी रैयती जमीन है जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी बिना नियोजन और मुआबजा दिये झूठा आश्वासन देकर काम कर रही हैं जिसको लेकर आज हम सभी रैयतों ने कंपनी का काम बंद किया है और जब तक हमलोगों का नियोजन और मुआबजा नहीं मिलेगा तब तक काम बंद रहेगा। जिसके पश्चात तीन घंटे बाद कनकनी कोलियीर कार्यालय में तीन पक्षीय वार्ता हुइ जिसमें परियोजना पदाधिकारी बी0 के0 झा0 तथा सेन्द्रा मौजा के रैयतों और आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम के बीच घंटों वार्ता चली। जिसमें ततपश्चात अगले मंगलवार को सिंजुआ एरिया पाँच के जीएम पी के दूबे से इस मामले में वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया।जिसके बाद आन्दोलन स्माप्त हो गया ।

Last updated: मार्च 10th, 2022 by Pappu Ahmad